तो ये जयंती और जन्मोत्सव में क्या अंतर है? आइये इस पोस्ट में इस अंतर को समझते है।
यदि हम जयंती की बात करें तो, ऐसे व्यक्ति का जन्मदिन जो दुनिया में जीवित नहीं है। उनकी जयंती मनाई जाती है, जैसे महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस, बी.आर. अंबेडकर, लौह पुरुष पटेल सहित अन्य महापुरुषों की जयंतियां मनाई जाती हैं। वहीं जन्मोत्सव ऐसे व्यक्ति का मनाया जाता है जो व्यक्ति दुनिया में जीवित हो। इसलिए हम किसी व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई देते हैं तो शुभ जयंती नहीं बल्कि शुभ जन्मोत्सव कहते हैं। जिस वजह से हनुमान जी के जन्मदिन की तिथि को भी जयंती नहीं बल्कि जन्मोत्सव कहना सही होगा। क्योंकि, मान्यनुसार भगवान हनुमान आज भी सशरीर इस धरती पर मौजूद हैं। उन्हें कलयुग संसार का जीवित या जागृत देवता माना गया है।
इसलिए हनुमान जयंती नहीं, हनुमान जन्मोत्सव कहना चाहिए।
यदि आप को ये जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे जरूर शेयर करें।