सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) 2017 - प्रश्न पत्र ( Question Paper ) 【Part - 1】


 भाग - 1

(सामान्य ज्ञान)


01. निम्न में से किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा असम के कुछ क्षेत्रों को मिलाकर मेघालय राज्य बनाने का प्रावधान किया गया ?

(A) अठारहवाँ संशोधन अधिनियम-1966

(B) इक्कीसवाँ संशोधन अधिनियम-1967

(C) बाइसवाँ संशोधन अधिनियम-1969

(D) चौबीसवाँ संशोधन अधिनियम-1971

उत्तर - (C)


02. निम्नलिखित में से किस केन्द्रशासित प्रदेश में प्रशासन के लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर नियुक्त नहीं किए जाते हैं ?

(A) लक्षद्वीप

(B) पुदुचेरी

(C) दादर एवं नगर हवेली

(D) चंडीगढ़

उत्तर- व्यापाम द्वारा विलोपित

कारण : लक्षद्वीप, चंडीगढ़, दादर एवं नगर हवेली में प्रशासन के चारो ही स्थानों के लिए प्रशासक नियुक्त किये जाते हैं ।


03. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधायी उद्देश्य के लिए विधान परिषद् है ?

(A) मध्यप्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) गुजरात

(D) कर्नाटक

उत्तर- (D)


04. निम्नलिखित IAS अधिकारियों में से कौन भारत सरकार का प्रमुख प्रशासकीय अधिकारी होता है?

(A) कैबिनेट सचिव

(B) मुख्य सचिव

(C) प्रमुख सचिव

(D) संसदीय सचिव

उत्तर- (A)


05. सामान्य परिस्थितियों में एक नगर निगम में प्रशासनिक अधिकार मुख्यतः किसके पास होता है?

(A) महापौर

(B) नगर आयुक्त

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)


06. मध्यप्रदेश की किस दिशा की ओर यह राज्य स्थित है?

(A) उत्तर-पूर्व

(B) दक्षिण-पूर्व

(C) उत्तर-पश्चिम

(D) दक्षिण-पश्चिम

उत्तर- (B)


07. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज इस राज्य में उपलब्ध नहीं है?

(A) कोयला

(B) लौह अयस्क

(C) बॉक्साइट

(D) मैंगनीज

उत्तर- (D)


08. निम्नलिखत में से कौन-सा जलप्रपात इस राज्य में सबसे ऊँचा है ?

(A) तीरथगढ़

(B) चित्रकोट

(C) रानीदाह

(D) अमृतधारा

उत्तर- (A)


09. निम्नलिखित में से कौन-सा औद्योगिक विकास केन्द्र इस राज्य में सबसे अधिक विस्तृत है?

(A) उरला

(B) सिलतरा

(C) सिरगिट्टी

(D) बोरई

उत्तर- (B)


10. इस राज्य में स्थित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय इनमें से किनके नाम पर है?

(A) कुशाभाऊ ठाकरे

(B) हिदायतुल्ला

(C) डॉ सी. वी. रमन

(D) स्वामी विवेकानंद

उत्तर- (B)


11. निम्नलिखित में से कौन इस राज्य में प्रशासन का प्रमुख होता है ?

(A) राज्यपाल

(B) विधानसभा अध्यक्ष

(C) मुख्य सचिव

(D) मुख्यमंत्री

उत्तर- (C)


12. निम्नलिखित में से कौन - सा / से इस राज्य की संस्कृति का / के आधार है / हैं?

(A) जनजातीय जीवन-शैली

(B) कृषक परम्पराएं

(C) विभिन्न धर्मों का संगम

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (D)


13. प्राचीनकाल में इस राज्य में शासन करने वाले निम्नलिखित में से किस वंश के राजाओं ने 'त्रिकलिं गाधिपति' की उपाधि धारण की ?

(A) नल वंश

(B) शरभपुरी वंश

(C) सोम वंश

(D) पांडु वंश

उत्तर- (C)


14. इस राज्य का मराठा 'सूबेदार' इनमें से कौन था, जिसके शासनकाल में यूरोपीय यात्री कोलब्रुक आया था?

(A) केशव गोविंद

(B) बिकाजी गोपाल

(C) विट्ठल दिनकर

(D) महिपत राव

उत्तर- (A)


15. इस राज्य में असहयोग आंदोलन के दौरान इनमें से 'कर्मवीर' पत्रिका के कौन-से संपादक गिरफ्तार हुए?

(A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी 

(B) माखनलाल चतुर्वेदी

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) मुकुटधर पाण्डेय

उत्तर- (B)


16. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान इस राज्य के निम्नलिखित में से किस स्थान पर जिला कचहरी में आग लगाने का प्रयास किया गया?

(A) रायपुर

(C) धमतरी

(B) बिलासपुर 

(D) दुर्ग

उत्तर- (D)


17. इस राज्य के निम्नलिखित में से किस जिले में प्रसिद्ध पुरातात्विक एवं पर्यटन स्थल सिरपुर स्थित है ?

(A) रायपुर

(C) महासमुंद

(B) बिलासपुर 

(D) धमतरी

उत्तर- (C)


18. इस राज्य के किस स्थान पर प्रत्येक वर्ष संगीत समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसे 'चकधर' समारोह कहते हैं?

(A) रायगढ़

(B) खैरागढ़

(C) सारंगढ़

(D) डोंगरगढ़

उत्तर- (A)


19. इनमें से कौन इस राज्य की शीर्षस्थ महिला लोक गायिका है ?

(A) फिदाबाई मरकाम

(B) माण्डवी सिंह

(C) ममता चन्द्राकर

(D) आरती जैन

उत्तर- (C)


20. इस राज्य के जनजातीय लोगों द्वारा निम्नलिखित से कौन-सा लोक नृत्य किया जाता है, जो में कृषि परम्परा पर आधारित है ?

(A) करमा

(B) ककसार

(C) सुआ

(D) राउत

उत्तर- (A)


21. भारतीय संविधान की अनुसूची की धारा 20 में इस राज्य की कितनी जनजातियाँ सूचीबद्ध हैं?

(A) 24

(B) 30

(C) 36

(D) 42

उत्तर- (D)


22. मरिया, मुरिया एवं डोरला इस राज्य की निम्नलिखित में से किस जनजाति की उप-जनजातियां है ?

(A) बैगा

(B) कमार

(C) गोंड

(D) कँवर

उत्तर- (C)


23. इनमें से किसने इस राज्य की जनजातियों की संस्था' घोटुल' का अध्ययन किया ? 

(A) श्यामाचरण दूबे 

(B) वेरियर एल्विन 

(C) फ्यूरर हेमनडॉर्फ 

(D) हीरालाल शुक्ल

उत्तर- (B)


24. निम्नलिखित में से किस तिथि से भारत में वस्तु एवं सेवाकर प्रारंभ हो गया है ?

(A) 1 अप्रैल 2017

(B) 1 जून 2017

(C) 1 जुलाई 2017

(D) 1 सितम्बर 2017

उत्तर- (C)


25. इनमें से भारत के वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन है ?

(A) अचल कुमार ज्योति

(B) नसीम जैदी

(C) विनोद कुमार राय

(D) उर्जित पटेल

उत्तर- (A)


26. जर्मनी के निम्नलिखित में से किस शहर में जुलाई, 2017 में जी. 20 शिखर सम्मेलन हुआ ?

(A) बर्लिन

(C) फ्रैंकफर्ट

(B) म्यूनिख

(D) हैम्बर्ग

उत्तर- (D)


27. इनमें से कौन 2017 की विम्बलडन टेनिस महिला चैम्पियन है?

(A) वीनस विलियम्स

(B) गार्बीन मुगुरूजा

(C) मेग्देलेना रिबारीकोवा

(D) जोहाना कोट

उत्तर- (B)


28. निम्न में से कौन-सी उत्तर कोरिया की राजधानी है?

(A) सियोल

(B) प्योंगयांग

(C) लुआंग प्रबांग

(D) नोम पेन्ह

उत्तर- (B)


29. भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के पूर्व श्री रामनाथ कोविंद निम्नलिखित में से किस राज्य के राज्यपाल थे?

(A) उत्तराखण्ड

(B) झारखण्ड

(C) त्रिपुरा

(D) बिहार

उत्तर- (D)


30. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 द्वारा निम्नलिखित में से किस स्वतंत्र संस्था के गठन का प्रावधान किया गया है?

(A) निर्वाचन आयोग

(B) लोक सेवा आयोग

(C) राज्य पुनर्गठन आयोग

(D) सूचना आयोग

उत्तर-(A)



भाग 1भाग 2भाग 3भाग 4