बानबरद आनंदधाम (सगनी तीर्थ)



छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर शिवनाथ नदी और आमनेर, नंदकट्टी, कोडिया नाले के संगम पर श्री राम जानकी आश्रम आनंदधाम सगनी तीर्थ स्थित है। यहां बानबरद में एक पवित्र चतुर्भुजी नारायण की मूर्ति स्थापित है। 

मंदिर के समीप ही एक छोटा सा कुंड है जिसे एक पवित्र तालाब के रूप में माना जाता है। मान्यता है कि इस कुंड में स्नान करने से गौ हत्या का पाँप धूल जाता है। लोग यहां प्राश्चित करने आते है।


इतिहास :

यहां मंदिर का निर्माण 16-17 वीं शताब्दी में कराया गया था। इस स्थान से गुप्त काल के सिक्के भी प्राप्त हुए है।