मांदर कोंटा गुफा जगदलपुर से 40 किलोमीटर की दूरी पर दरभा ब्लॉक में चिड़पाल पंचायत में स्थित है। इस गुफा की खोज श्री लखमा सोढ़ी ने वर्ष 1947 में की थी।
गुफा के अंदर चूना पत्थर है, इस वजह से पानी के रिसाव से कार्बनडाईऑक्साइड और पानी की रासायनिक क्रिया होने के कारण गुफा में स्लेटमाइट व स्लेटराइट के अनेक कलाकृति बनी हुई है। स्लेटराइट के कलाकृति पर प्रकाश पड़ने से चमकदार और आकर्षक लगते है।