राजबेड़ा नारायणपुर – Rajbeda Narayanpur



छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्थित एक धार्मिक स्थल है। राजबेड़ा में भगवान गणेश एवं मां दुर्गा की एक प्राचीन प्रतिमा स्थित है, जो ग्रामीणों के आस्था का केंद्र है। यह जिले के दो ग्राम पंचायत छिनारी और तोयनार के पास स्थित है। 


मान्यता :

ग्रामीणों की मान्यता है की यह प्रतिमाएं यहां करीब 100 वर्ष पूर्व प्रगट हुई थी, जिसे ग्रामीणों ने यात्रा के दौरान देखा।