छत्तीसगढ़ में स्टाफ नर्स के 267 पदों पर भर्ती


स्वास्थ्य सेवा (DHS) निदेशालय, छत्तीसगढ़ ने स्टाफ नर्स के 267 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी से आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मई से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई है।


पदों की संख्या : 267

योग्यता : बी.एससी (नर्सिंग), पी.बी.बी.एससी. नर्सिंग या जनरल नर्सिंग और सीनियर ऑब्सटेट्रिक्स (सीनियर मिडवाइफरी) प्रशिक्षण पास।

आयु सीमा :  18 – 35 वर्ष। राज्य के मूल निवासी के लिए अधिकतम उम्र 40 साल तक तय की गई है। 

जरूरी तारीखें :

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 27 मई

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 26 जून

 चयन प्रक्रिया : मेरिट के आधार।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Registration link https://cg.nic.in/health/recstaffnurse2021may/