संविधान (अनुसूचित जातियां) आदेश संशोधन विधेयक 2021, 19 मार्च को लोकसभा और 22 मार्च को राज्यसभा में पारित हो गया।
राज्यसभा में इस बिल के पारित होने के साथ ही संसदीय अनुमोदन प्रक्रिया भी पूरी हुई और राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा जहां से मंजूरी के बाद यह बन जाएगा कानून।
इसमें तमिलनाडु की सात जातियों को एक जाति देवेन्द्रकुला वेलालर में समाहित करने का प्रस्ताव किया गया है। कडड्यन जाति को तिरूनेलवेली, तूतुकुडी, रामनाथपुरम, पुदुकोट्टई और तंजावूर जिलों के तटीय क्षेत्रों में इसी नाम से जाना जायेगा।