खुड़िया बांध ( जलाशय ): Khudiya Dam

खुड़िया बांध ( जलाशय ) मुंगेली जिले में खुड़िया ग्राम में मनियरी नदी पर बना हुआ है। इस बांध का नाम राजीव गाँधी परियोजना है। जो तीनों ओर से पहाडियों से घिरा हुआ है। मनियारी नदी पर बने होने के कारण इसे मनियारी जलाशय के नाम से भी जाना जाता है। मदकू द्वीप में 10वीं-12वीं शताब्दी का अति प्रचीन शिव मंदिर है। शिवनाथ नदी की धारा के दो भागों में विभक्त होने के कारण यह स्थान द्वीप के रूप में बन गया है। मुंगेली से इसकी दूरी मात्र 45 किलोमीटर है।

निर्माण:
बांध बनाने की प्रक्रिया अग्रेंजी शासन के दौरान वर्ष 1927 में शुरू हुआ था। इस जलाशय का निर्माण 1930 में पूर्ण हुआ। इस जलाशय का नाम राजीव गांधी जलाशय कर दिया गया।