जन्म - 11 अप्रैल 1827
मृत्यु - 28 नवम्बर 1890
ज्योतिराव गोविंदराव फुले एक भारतीय समाजसुधारक, समाज प्रबोधक,विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। इनका मूल उद्देश्य स्त्रीयो को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना,बाल विवाह का विरोध, विधवा विवाह का समर्थन करना रहा है। इनका विवाह 1840 में सावित्री बाई से हुआ, जो बाद में स्वयं एक प्रसिद्ध समाजसेवी बनीं। दलित व स्त्रीशिक्षा के क्षेत्र में दोनों पति-पत्नी ने मिलकर काम किया।
कार्य:
स्त्रियों की दशा सुधारने और उनकी शिक्षा के लिए ज्योतिबा ने 1848 में एक स्कूल खोला। सितम्बर 1873 में इन्होने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया। उनकी समाजसेवा देखकर 1888 ई. में मुंबई की एक विशाल सभा में उन्हें 'महात्मा' की उपाधि दी। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे।
इन्हे भी देखें