छत्तीसगढ़ का बजट 2020 - 21


3 मार्च 2020 को वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट ( Budget) भाषण सीएम भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री विधानसभा में पेश किया। उन्होंने बजट में ऐलान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूअत होगी।

  • बस्तर में फोर्टिफाइड चावल दिया जाएगा। राजीव मितान योजना के लिए 50 करोड़ का आवंटित किए गए। बेमेतरा में दूध डेयरी की स्थापना होगी।
  • आईआईटी और आईआईएम में छत्तीसगढ़ के युवा के एडमिशन का खर्च उठाएगी सरकार। 9 पॉलिटेक्निक कॉलेजों को अपग्रेड किया जाएगा।
  • विशेष पोषण आहार योजना के लिए 666 करोड़ का प्रावधान किया गया। तिलछा समेत 5 जगहों पर आईटीआई खोले जाएंगे। 
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 9742 गांवों को जोड़ा जाएगा।
  • 2 वर्षो की सीमा पुरा कर चुके 16 हजार शिक्षकों का 1 जुलाई 2020 को संविलियन किया जाएगा। 
  • सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर में कन्या महाविद्यालय और धमतरी में महाविद्यालय खोला जाएगा। किसानों को धान के अंतर की राशि दी जाएगी
  • स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 550 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। सुपोषण योजना के लिए 60 करोड़ का प्रावधान किया गया। 
  • किसानों को लाभ देने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू होगी। इसके लिए 5100 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
  • 82 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदा जा चुका है। किसानों का धान पंजीयन बढ़ा है। अब तक 17 हजार किसानो का ऋण माफ किया जा चुका है।
  • पिछले साल की प्रति व्यक्ति आय 96878 की तुलना में 98281 रुपए का अनुमान है, जो 6.35 फ़ीसदी अधिक है। 4 लाख हितग्रहियों को सुपोषण अभियान से लाभ हुआ है। 
  • आंगनबाड़ी केंद्रों में 25 करोड़ का प्रावधान है। महतारी जतन योजना में 31 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • स्वास्थ्य योजना में 5 योजनाओं को शुरू किया गया। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना में 5 लाख तक का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना में प्रति व्यक्ति 20 लाख तक का प्रावधान है।
  • रायपुर के डे भवन को स्वामी विवेकानंद स्मृति संस्थान के तौर पर तैयार किया जाएगा।
  • प्रतिवर्ष युवा महोत्सव के लिए 5 करोड़ दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री हाट बजार क्लीनिक योजना में 13 करोड़ का प्रावधान किया गया। इसमें 11 लाख लोगों को 5 माह में फायदा होगा।

Note : यह पेज अभी अपडेट हो रहा है.......