पातालेश्वर/केदारेश्वर महादेव मंदिर बिलासपुर जिले के मल्हार (Malhar) में स्थित एक प्ररचीन मंदिर है। बिलासपुर शहर से 32 किलोमीटर दूरी पर स्थित नगर पंचायत मल्हार एक ऐतिहासिक स्थल है। मंदिर का निर्माण कल्चुरी काल में 10वीं से 13वीं सदी में सोमराज नामक ब्राह्मण ने कराया था।
पातालेश्वर महादेव (Pataleshwar Mahadev Temple) मंदिर के भू-गर्भ में विराजमान हैं। इस मंदिर खास बात यह है कि मंदिर में 108 कोण बने हुए है। पातालेश्वर महादेव को केदारेश्वर भी कहते हैं। यह काले चमकीले पत्थर की गौमुखी आकृति की शिवलिंग है।
मान्यता है कि भगवान शंकर की जलहरी में चढ़ाया जाने वाला जल पाताल लोक तक पहुंचता है।
यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। यह मेला 15 दिनों का चलता है।
छत्तीसगढ़ में स्थित अन्य शिव मंदिरों के बारे में जानने के लिए यहां Click करें।
छत्तीसगढ़ में स्थित अन्य शिव मंदिरों के बारे में जानने के लिए यहां Click करें।