मंडा और टोडा Manda and Toda


गोंडवाना समाज में गोत्र को मंडा ( छत ) और इसकी शाखा को टोडा कहा जाता है। समाज में गोत्रो एवं शाखाओ के चिह्न होते है। गोत्रो में प्रतिषेध प्रचलित है।  इन गोत्रो एवं शाखाओ का जो चिह्न ( निशान ) होता है उसे खाने की मनाही होती है। अगर किसी गोत्र का निशान बकरा या भेंड़ है तो उस गोत्र में बकरा या भेंड़ खाने की मनाही होगी।

गोत्र की शाखाएं :-
ध्रुव, करंगा, पोटाई, तारम, कुंजाम, कोरोटी, दुग्गा, कुंजाम, गोटा, मंडावी, नाग, नुरूटी, दर्रो, सोढ़ी, कौड़ो इत्यादि।