छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 Chhattisgarh Vidhansabha

यह प्रदेश का पांचवी विधानसभा चुनाव है। चुनाव में भाजपा चौथी जीत दर्ज कराने की कोशिस करेगी और दूसरे तरफ  अजित जोगी की पार्टी अपना भाग्य आजमाएगी।
वर्तमान में 90 विधानसभा में से 45 पर भाजपा तथा 39 पर कांग्रेस का कब्जा है। बहुजन समाजपार्टी तथा निर्दलीय एक-एक सीट पर कब्जा बनाये हुए है।

विधानसभा चुनाव 2018
90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुनाव दो चरण में होंगे। पहले चरण के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 20 नवंबर को होना है।
विधानसभा चुनाव 2018 में मतदान केंद्रों पर वोटरों का भार कम करने के लिए 1830 मतदान केंद्र अधिक बनाए गए हैं। 2013 विधानसभा चुनाव में जहां मतदान केंद्रों की संख्या 21802 थी वहीं 2018 में केंद्रों की संख्या 23632 है। 2018 में 333 मतदान केंद्रों का भवन परिवर्तन तथा 223 मतदान केंद्रों के स्थल का परिवर्तन किया गया है। वहीं 13 मतदान केंद्रों को विलोपित किया गया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें हासिल हुई हैं।
Party Seats 
INC 68
BJP 15
JCC(J) 5
BSP 2