भेड़िया पत्थर जलप्रपात छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में कुसमी चान्दो मार्ग पर 30 कि.मी. की दूरी पर ईदरी नमक ग्राम से करीब 3 कि.मी. दूर जंगल के बीच भेडिय़ा नाला में स्थित है। इस स्थान पर भेडिय़ा नाला काजल दो पर्वतों के सघन वन के बीच प्रवाहित होता हुआ ईदरी ग्राम के पास करीब दो 200 फुट की ऊँचाई से गिरता है।
इस जल प्रपात के जलकुंड के पास ही एक प्राकृतिक गुफा है, जिसमें पहले भेडिय़े रहा करते थे । यही कारण है कि इस जल प्रपात को भोडिय़ा पत्थर जलप्रपात कहा जाता है ।