भारत मे बजट पद्धति की सुरुवात - Bharat Me Budget Paddhati Ki Suruat

भारत मे बजट पद्धति की सुरवात पहले वायसराय लार्ड कैनिन के द्वारा की गई। 1859 मे वित्त विशेषज्ञ जेम्स विलियम्स को वायसराय की कार्यकारिणी के वित्त सदस्य के रूप में नियुक्त किये गए। जेम्स विलियम्स ने ही भारत मे कर व्यवस्था की सुरुवात की ।


18 फरवरी, 1860 को वायसराय की परिषद में जेम्स विलियन के द्वारा अविभाजित भारत के पहले बजट को पेश किया गया। जेम्स विलियम्स को ही भारतीय बजट पद्धति का संस्थापक माना जाता है।

स्वतंत्र भारत का पहला बजट तत्कालीन वित्तमंत्री आर के शनमुखम चेट्टी के द्वारा 26 नवंबर 1947 को पेश किया था। वर्ष 2000 तक आम बजट शाम 5 बजे पेश होता था, लेकिन वाजपेयी सरकार के वक्त इसे बदला गया और तब के वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने इसे 11 बजे पेश करना शुरू किया था।

बजट शब्द की शुरुआत
वर्ष 1733 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री रॉबर्ट वॉलपोल 'बजट' पर चमड़े के बैग के साथ आए पहुचे थे। संसद चमड़े के बैग को फ्रेंच भाषा में बुजेट कहा जाता है, इसीलिए इस परंपरा को बजट कहा जाने लगा।


Last Update : 31 july 2018