छत्तीसगढ़ में सांसद आदर्श ग्राम योजना :
शुभारंभ - 11 अक्टूबर 2014
योजना के अंतर्गत प्रत्येक सांसद को 2016 तक एक-एक ग्राम पंचायत और 2019 तक दो-दो ग्राम पंचायत को चुनकर आदर्श ग्राम में परिवर्तित करना है।
प्रथम चरण के दौरान छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा तथा 5 राज्यसभा सांसदों द्वारा 16 ग्रामो का चयन किया गया। ग्रामो के लिए ग्राम विकास यूजना (YDP) तैयार किया गया है।
इन ग्रामो में राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मनरेगा, दीनदयाल ग्रामीण कौशल विकाश योजना, रोजनी परियोजना एवं मुख्यमंत्री कौसल विकास योजना सुरु किया गया है।
छत्तीसगढ़ में विधायक आदर्श ग्राम योजना :
शुभारंभ : 29 अक्टूबर 2014
छत्तीसगढ़ में शुभारंभ : 1 अप्रैल 2015
सांसद आदर्श ग्राम योजना के तर्ज पर सुरु किया गया । छत्तीसगढ़ के 90 विद्यायको द्वारा एक-एक ग्राम का चयन किया गया।