अरपा नदी, छत्तीसगढ़ राज्य के शिवनाथ नदी की सहायक नदी है। अरपा नदी का उद्गम छत्तीसगढ़ के पेंड्रा तहसील के खोंडरी, खोंगसरा पहाड़ी में पेंड्रा-अमनपुर मार्ग पर एक खेत से हुआ है। यह छत्तीसगढ़ के मणिकचौरा के पास शिवनाथ नदी में मिलती है। इसकी कुल लंबाई लगभग 100 कि.मी. है।
तट पर स्थित नगर :
बिलासपुर।
सहायक नदिया :
खारंग।
सिंचाई परियोजना:
अरपा-भैंसाझार परियोजना ( कोटा के भैंसाझार गांव ), योजना की बुनियाद १९७८-७९ में मध्यप्रदेश में तत्कालीन सिंचाई मंत्री मनहरण लाल पांडे द्वारा राखी गई थी।
छत्तीसगढ़ के सिंचाई परियोजना के विकाश के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इन्हे देखें:
छत्तीसगढ़ कि प्रमुख नदियाँ