चित्रकोट जलप्रपात : Chitrakoot Waterfall



चित्रकोट जलप्रपात छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में इंद्रावती नदी पर जगदलपुर से करीब 40 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा, सबसे चौड़ा और सबसे ज्यादा जल की मात्रा प्रवाहित करने वाला जलप्रपात है। यहां इंद्रावती नदी का जल प्रवाह लगभग 90 फुट ऊंचाई से नीचे गिरता है। सधन वृक्षों एवं विध्य पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित इस जल प्रपात से गिरने वाली विशाल जलराशि पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।

इसकी आकृति की वजह से इसे भारतीय नियाग्रा के नाम से भी जाना जाता है। इसकी चौड़ाई करीब 520 फुट है। बरसात के मौसम में इसे देखना रोमांचकारी अनुभव होता है। बारिश में ऊंचाई से विशाल जलराशि की गर्जना रोमांच और सिहरन पैदा कर देता है।

चित्रकोट जलप्रपात के बाएं किनारे पर, भगवान शिव को समर्पित एक छोटा  मंदिर और प्राकृतिक गुफा स्थित है जिसका नाम "पार्वती गुफा" है।


इन्हे देखें: