छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित अनुसूचित क्षेत्र Anusuchit Kshetra


भारत सरकार के असाधारण राजपत्र भाग-दो, अनुभाग-तीन, उप अनुभाग (1) दिनांक 20 फरवरी छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित अनुसूचित क्षेत्र परिभाषित किये गये हैं।

छत्तीसगढ़ :-
सरगुजा जिला (संपूर्ण)।
कोरिया जिला (संपूर्ण)।
बस्तर जिला (संपूर्ण)।
दंतेवाड़ा जिला (संपूर्ण)।
कांकेर जिला (संपूर्ण)।
कोरबा जिला (संपूर्ण)।
जशपुर जिला (संपूर्ण)।

बिलासपुर जिले में मरवाही, गौरेला-1, गौरेला-2 आदिवासी विकासखंड और कोटा राजस्व निरीक्षक खंड।
दुर्ग जिले की बालोद तहसील का डोण्डी आदिवासी विकासखंड।
राजनांदगांव जिले में चौकी, मानपुर और मोहला आदिवासी विकासखंड।
रायपुर जिले की बिन्द्रानवागढ़ तहसील के गरियाबंद, मैनपुर एवं छुरा आदिवासी विकास खंड।
धमतरी जिले का सिहावा (नगरी) आदिवासी विकासखंड।
रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़, घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा, और खरसिया जनजाति विकासखंड।

अनुसूचित जनजाति संबंधित अन्य लेख
विश्व आदिवासी दिवस
छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित अनुसूचित क्षेत्र
छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजाति
विशेष पिछड़ी जनजातियों हेतु मुख्यमंत्री 11 सूत्री कार्यक्रम
अनुसूचित जनजातियों की समस्याएँ 
अनुसूचित जनजातियों की साक्षरता दर
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम 1989