तांदुला नदी Tandula Nadi


तांदुला नदी का उद्गम कांकेर के उत्तरी भाग के भानुप्रतापपुर से होती है। इसकी कुल लाम्बाई 64 किलोमीटर है। बालोद एवं आदमाबाद के पास सूखा नाला का विलय इस नदी में होता है। इसी स्थान पर तांदुला बांध का निर्माण हुआ है। तांदुला नदी का विलय शिवनाथ नदी में होता है।

परियोजना:
इस नदी पर प्रदेश का प्रथम नदी परियोजना "तांदुला परियोजना (1910-20)" है। जिससे BSP भिलाई को पानी दिया जाता है। पूर्ण पढ़ें
प्रवाहित क्षेत्र - कांकेर, बालोद, दुर्ग।

छत्तीसगढ़ के सिंचाई परियोजना के विकाश के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

इन्हे देखें:
छत्तीसगढ़ कि प्रमुख नदियाँ