मनियारी नदी, छत्तीसगढ़ राज्य के शिवनाथ नदी की सहायक नदी है। इसका उद्गम छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला के लोरमी पठार के सिहावल से है। यह नदी बिलासपुर जिले के अमेरिकांपा - तालागांव के निकट शिवनाथ नदी में मिल जाती है। इसकी कुल लम्बाई लगभग 134 कि.मी. है।
तट पर स्थित नगर :
बिलासपुर, तखतपुर, लोरमी, तालागांव ।
सहायक नदी :
आगर, टेसू, घोंघा।
आगर नदी - आगर नदी का उद्गम मुंगेली जिले में ग्राम पंडरिया के समीप भुरकुंड पहाड़ से हुआ है।
परियोजना :
छत्तीसगढ़ के सिंचाई परियोजना के विकाश के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इन्हे देखें:
छत्तीसगढ़ कि प्रमुख नदियाँ