गिरौदपुरी छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से 145 किलोमीटर दूर बलौदाबाजार जिला में स्थित है। यह सतनामी समाज का प्रमुख तीर्थ स्थल है। छत्तीसगढ़ राज्य में सनातन धर्म के संस्थापक गुरु घासीदास का जन्म 18 दिसंबर 1756 में बलौदाबाजार जिले में गिरौधपुरी में हुआ था
पर्यटन :
गिरौदपुरी धाम में सबसे ऊँचा ( ७७ मीटर ) जैतखाम है। जिसका लोकार्पण गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर 2015 मुख्यमंत्री रमन सिंह के द्वारा किया गया किया।
अन्य लेख :